चमोली जिले में नंदप्रयाग नंदानगर सड़क पर रविवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेरा गांव के पास हुए उस हादसे में नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर जा रही एक ऑल्टो कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जबकि पुलिस और प्रशासन की टीमें भी सूचना मिलते ही राहत कार्य में जुट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेरा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह, पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई। बताया गया कि सुरेंद्र नंदानगर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल नंदानगर थाने में दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन संख्या UK 11TA 3251 जो कि खाई में गिरी हुई थी उसके वाहन चालक सुरेंद्र रेस्क्यू पर बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
