दुखद – चार माह के बच्चे की माँ ने फांसी लगाकर दी जान

मोटाहल्दू। एक दुखद घटनाक्रम में चार माह के बच्चे की मॉ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना बेरीपड़ाव गोला गेट क्षेत्र में का…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

मोटाहल्दू। एक दुखद घटनाक्रम में चार माह के बच्चे की मॉ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना बेरीपड़ाव गोला गेट क्षेत्र में का है। मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार दीपा कुंवर का डेढ़ वर्ष पूर्व बेरीपड़ाव निवासी युवक से विवाह हुआ था, उसका ति हल्दूचौड़ में मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान चलाता है। महिला की एक 4 वर्षीय बेटी भी बताई जा रही है।  

इधर महिला के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक्म के लिये भिजवाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। महिला के फांसी लगाने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा हैं।