दर्दनाक हादसा : डंपर को चपेट में आया ग्रामीण, मौत, दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर

हरिद्वार में शुक्रवार की शाम दो अलग हादसों ने माहौल को बेचैन कर दिया। पहला मामला लालढांग गैंडीखाता रोड का रहा , जहां इंद्रा नगर…

09 03 2025 road accident demo 23897209

हरिद्वार में शुक्रवार की शाम दो अलग हादसों ने माहौल को बेचैन कर दिया। पहला मामला लालढांग गैंडीखाता रोड का रहा , जहां इंद्रा नगर बस्ती के सामने सड़क पार कर रहे रसूलपुर मीठीबेरी के रहने वाले जगमोहन सिंह की डंपर से टक्कर लगते ही मौके पर जान चली गई। वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी जाने के लिए उतरे थे और जैसे ही दोनों सड़क पार करने लगे , उसी समय भागुवाला से लालढांग की ओर दौड़ रहा डंपर सीधा उन पर चढ़ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि जगमोहन वहीं गिर पड़े और दम तोड़ दिया। हादसा होते ही डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया , जबकि आसपास मौजूद लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश चल रही है।

दूसरा हादसा हरिद्वार बस स्टैंड पर हुआ , जहां ऋषिकेश डिपो की बस का कंडक्टर चंद्रशेखर दो बसों के बीच में फंसकर बुरी तरह जख्मी हो गया। बस अड्डे पर उस वक्त भारी भीड़ थी और मुजफ्फरनगर डिपो और ऋषिकेश डिपो की बसें धीरे धीरे गेट से बाहर निकल रही थीं। इसी दौरान चंद्रशेखर अचानक दोनों के बीच आ गया और अगली ही पल वह बसों के बीच दब गया। जैसे ही वह नीचे गिरा , उसके मुंह से खून बहने लगा और बस अड्डे पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद चालक , कंडक्टर और रोडवेज कर्मचारी तुरंत दौड़े और घायल को उठाकर मेला अस्पताल ले गए , जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर भेज दिया गया। परिचालक को गहरी चोटें आई हैं और फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मुजफ्फरनगर डिपो की बस और चालक को वहीं रोक दिया गया है , हालांकि अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।