दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने ली युवक की जान

नैनीताल। बुधवार दोपहर नैनीताल अस्पताल से इलाज कराकर वापस भवाली की ओर लौट रहे एक युवक की अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में…

नैनीताल। बुधवार दोपहर नैनीताल अस्पताल से इलाज कराकर वापस भवाली की ओर लौट रहे एक युवक की अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा कैलाखान क्षेत्र के पास हुआ। मृतक की पहचान ढुगाडी श्यामखेत भवाली निवासी रमेश चन्द्र पुत्र गिरीश चन्द्र के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक रमेश अपनी साली के साथ स्कूटी से भवाली लौट रहे थे। जैसे ही वह कैलाखान क्षेत्र से गुजरे, ऊपर से भारी बोल्डर अचानक गिरा और सीधे रमेश के सिर पर लगा। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से रमेश और उनकी साली को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रमेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी साली का इलाज अस्पताल में जारी है।

मृतक रमेश की पारिवारिक स्थिति बेहद साधारण बताई जा रही है। वह चौकीदारी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया अचानक उठ गया। हादसे की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

इधर, रमेश की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।