16 जून से पर्यटक कर सकेंगे ताज की सैर

नई दिल्ली: कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई…

1a7d6db3566009c55abb3de8db9308e5
नई दिल्ली: कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। वहीं गोवा समेत कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। कर्नाटक की 18 ग्राम पंचायतों में आज से 21 जून तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।देश में पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,921 लोगों की जान चली गई है। 
कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आने के बाद मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी अनलॉक होने को तैयार है। कोरोना संक्रमण के चलते विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद 16 जून को खोला जाएगा। ताजमहल समेत संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक बार में 100 लोगों को ही ताजमहल में प्रवेश मिलेगा। ताजमहल के बाहर भीड़ नहीं लगेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग ताज की दीदार कर पाएंगे।