उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद करने पड़े हैं और रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को हर स्तर पर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा और चमोली में 13 व 14 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर और उत्तरकाशी में भी 13 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। देहरादून में 14 अगस्त को कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन और नदी-नालों के उफान की संभावना जताई है और लोगों को नदी-नालों के पास न जाने तथा पर्वतीय इलाकों की यात्रा टालने की सलाह दी है।
