अपने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स जान ले यह काम की दो बातें

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक बड़ी कमी है कि कुछ महीने के इस्तेमाल के बाद इसका प्रोसेसर धीरे चलने लगता है हालांकि कुछ अच्छे एंड्रॉयड फोन…

n67762016217557470489583c7f7625fc224d4548864e3a8a0a26ecbcd1efd5cf5a6fe50f894cef2cd03b47

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक बड़ी कमी है कि कुछ महीने के इस्तेमाल के बाद इसका प्रोसेसर धीरे चलने लगता है हालांकि कुछ अच्छे एंड्रॉयड फोन में ऐसी दिक्कत काफी समय बाद आती है। फोन भले बेसिक मॉडल का हो या फिर फ्लैगशिप लेकिन यह धीमा हो ही जाता है अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर है तो आप भी यह काम की बात जरूर याद रखें।


आपको बता दे कि फोन की गति धीमी होनी किसी फोन की गलती नहीं बल्कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से होता है। आज आपको बताएंगे कि कैसे आप इस दिक्कत से बच सकते हैं


सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाना होगा यह गूगल के अंदर गूगल सर्विस का ऑप्शन दिखेगा इसके बादAll Serivces में Personalize using shared data नजर आएगा। यहां आपको जितने भी ऐप्स नजर आएंगे उनके सामने का बटन बंद कर दीजिए।

इस सर्विस की वजह से दुनिया भर के ऐप्स आपका डेटा अपने सर्वर पर शेयर करते हैं।
इस डाटा का यूज कहीं भी किया जा सकता है ऐसे में यह डाटा कई दूसरे एप्स की कमाई का सोर्स भी है। ऐसे में आप जितने भी ज्यादा एप्स को डाउनलोड करेंगे आपका फोन का प्रोसेसर उतने ही धीमा काम करेगा।


आपको बता दे कि जब एप्स खुलती और बंद होते हैं तो इसमें एक एनीमेशन इफेक्ट दिखाई देता है। हालांकि हर किसी को इस बारे में नहीं पता होता है यह प्रोसेसर इतना ज्यादा जल्दी काम करता है क्या आप इसे आंखों से नहीं देख पाते हैं। इसलिए इस सेटिंग को बंद कर दीजिए।


सेटिंग्स में Windows animation scale नजर आएगा।
इसके नीचे होगा transition animation scale मिलेगा।
अंदर जाकर इसका स्केल .5X पर सेट कर दीजिए।
दोनों उपाय करके देखिए और अपने स्मार्टफोन का आनंद लीजिए।