टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ट्रेलर रिलीज, हर सीन में धमाकेदार फाइट और ताबड़तोड़ एक्शन का जलवा

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शुरुआत से ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। रॉनी का…

Tiger Shroff's Baaghi 4 trailer released, every scene is full of explosive fights and action

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शुरुआत से ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। रॉनी का किरदार निभा रहे टाइगर इस बार और भी खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में कुल्हाड़ी है और वह अपने दुश्मनों को बेरहमी से मारते नजर आते हैं।

फिल्म में इस बार संजय दत्त विलेन बने हैं। उनका लुक और डायलॉग दोनों ही डराने वाले हैं। हरनाज संधू की एंट्री ने कहानी में रहस्य और उत्सुकता बढ़ा दी है। उनका किरदार अभी पूरी तरह साफ नहीं किया गया है लेकिन ट्रेलर में जितना दिखाया गया है उससे लग रहा है कि उनका रोल बेहद अहम रहने वाला है।

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बागी फ्रेंचाइजी हमेशा से ही एक्शन के लिए मशहूर रही है और इस बार ट्रेलर देखकर साफ है कि दर्शकों को और भी ज्यादा थ्रिल और खून खराबा देखने को मिलने वाला है।