मानसून में तीन महिलाओं की मौत ,हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सर्पदंश और जहरीला पदार्थ पीने की घटनाएं बढ़ीं

मानसून के मौसम में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाओं की जान चली गई है। पहली घटना हल्द्वानी कोतवाली…

IMG 20250812 180040

मानसून के मौसम में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाओं की जान चली गई है। पहली घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड खन्ना फार्म की है जहां 54 साल की ईश्वरी देवी जो लंबे समय से बीमार थीं घर में रखी दवाएं लेने गईं। कमरे में कई और दवाएं भी रखी थीं। इसी दौरान उन्होंने गलती से जहरीला पदार्थ दवा समझकर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

इसी दौरान सर्पदंश की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या में 17 साल की मंजू बुंगियाल खेत में चारा काट रही थी तभी सांप ने उनके पैर पर डस लिया। परिजन उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी। मंजू इंटर कॉलेज भोलपुर में कक्षा 11 की छात्रा थीं। उनकी मौत से परिवार और गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। वन विभाग ने मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीसरी घटना रानीखेत के विशालकोट की है जहां 35 साल की ज्योत्सना देवी घर में खाना बना रही थीं। इस दौरान सांप ने उनके पैर में काट लिया। उन्हें पहले अल्मोड़ा और फिर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।