देहरादून में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा ही एक भयानक मंजर देखने को मिला जब डाट काली मंदिर के पास तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक आदमी की मौके पर ही जान चली गई और तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार गलत दिशा से बहुत तेज स्पीड में आ रही थी। तभी सामने से आ रही एक होंडा एकॉर्ड से सीधी टक्कर हो गई। देखते ही देखते वहां से गुजर रही तीसरी सफेद रंग की वेन्यू भी चपेट में आ गई। वह भी बेकाबू होकर टकरा गई और तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिवार में मातम का माहौल है।
