प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले फिर से सामने आए हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में है। इन मरीजों में दो को देहरादून के सहसपुर क्षेत्र के हैं और एक हरिद्वार का है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के पूरे 76 मामले सामने आए हैं जिसमें 63 स्थानीय व 13 बाहरी लोग हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर स्थिति अभी नियंत्रण में है। अब तक आए मामलों में किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं
कोरोना का मौजूदा वायरस ज्यादा संक्रामक नहीं है फिर भी लोग एहतियात बरतें। मास्क, साफ-सफाई आदि कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।
वहीं जिले में डेंगू के चार नए मरीज भी मिले हैं इनमें तीन श्री महंत इंद्रेश और एक मरीज हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट में भर्ती है। देहरादून जनपद में अब तक 133 मामले डेंगू के आ चुके हैं जिसमें 71 देहरादून व 62 बाहर से हैं।
अब तक सामने आए मामलों में 113 लोग स्वास्थ्य भी हो चुके हैं। फिलहाल 20 एक्टिव केस हैं। जिनमें दस श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, चार हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, चार एम्स ऋषिकश व एक मरीज ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती है। जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू के नियंत्रण के लिए आशा व डेंगू वालंटियर युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। मंगलवार को 12090 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 83 में लार्वा मिला। इस दौरान 91425 कंटेनर में 111 में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया है।
