रानीखेत में तीन दिवसीय ऐपण कौतिक 19 से 21 दिसम्बर तक

रानीखेत सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पारम्परिक ऐपण विधा सिखाने की लगेगी कार्यशाला रानीखेत। सांस्कृतिक समिति रानीखेत के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऐपण कौतिक…

Screenshot 2025 1108 131537



रानीखेत सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पारम्परिक ऐपण विधा सिखाने की लगेगी कार्यशाला

रानीखेत। सांस्कृतिक समिति रानीखेत के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऐपण कौतिक का आयोजन अगले माह 19 से 21 दिसम्बर तक होने जा रहा है। जिसमें ऐपण सहित पारंपरिक संस्कृति संबंधित स्टाल्स मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर पारम्परिक ऐपण विधा सीखने -सिखाने हेतु कार्यशाला भी आयोजित होंगी।

सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में बीते बुधवार को मां नंदा-सुनंदा हाल में समपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में तीन दिवसीय ऐपण कौतिक का आयोजन 19 से 21 दिसम्बर तक करने का‌ निर्णय लिया गया। जिसमें ऐपण कलाकारों के स्टाल्स सहित पहाड़ी व्यंजनों, पारम्परिक पहनावा, बर्तन -वस्तुओं, हस्तशिल्प के स्टाल्स लगाने के साथ ही पारम्परिक ऐपण विधा का मूलरूप में प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। वही कौतिक को सांस्कृतिक रंग में सराबोर रखने के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि मौसम अनुकूल न होने पर आयोजन तिथि में फेर-बदल किया जा सकता है। बैठक में पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी फरवरी अंतिम सप्ताह में महिला होली प्रतियोगिता ‘फागोत्सव’ और अप्रैल माह में कुमाऊंनी लोक नृत्य कार्यशाला तथा महिलाओं बच्चों की रामलीला प्रतियोगिता का आयोजन करने पर भी चर्चा हुई। वही समिति द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही कथक नृत्य व गायन वादन क्लासेज में हिस्सा लेने की अपील नगर क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों से की गई। बैठक का संचालन महासचिव गौरव भट्ट ने किया।
इस मौके पर गौरव भट्ट, दीपक पंत, अशोक पंत, गीता पवार, ज्योति साह, गीता जोशी, परमवीर मेहरा, संजय पंत, कुलदीप कुमार व रीना वर्मा आदि मौजूद रहे।