हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले का खुलासा कर दिया है। इस वारदात के मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से दबोचा गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक अवैध पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस और एक थार गाड़ी भी मिली है। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी जेल भेजे जा चुके थे।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चौदह अगस्त को बेतालघाट में वोटिंग के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी पक्ष पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। गोलियों की बौछार में महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को उनकी लोकेशन मिली और मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू को उसके साथी गुरमीत सिंह उर्फ पारस और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के साथ लखीमपुर जिले में भीरा इलाके से पकड़ लिया गया। थार गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल स्टोर के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू गूलरभोज का रहने वाला है और उस पर रामनगर थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। जबकि उसके साथियों के खिलाफ भी पहले कई आपराधिक मामले दर्ज रह चुके हैं।
एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और समाज विरोधी तत्वों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी।
