इस बार पेरिस में ओलंपिक होने से पहले आतंकियों ने दी चेतावनी, बहेंगी खून की नदियां

आगामी 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक शुरू होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही यहां पर आतंकी हमला मंडराने लगा है। पेरिस ओलंपिक को लेकर…

This time before the Olympics in Paris, terrorists have warned that rivers of blood will flow

आगामी 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक शुरू होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही यहां पर आतंकी हमला मंडराने लगा है। पेरिस ओलंपिक को लेकर हमास के आतंकियों ने चेतावनी दी है कि पेरिस में अगर ओलंपिक हुआ तो वहां खून की नदियां बहेंगी।
इससे पेरिस ओलंपिक एडमिनिस्ट्रेशन भी काफी हैरान हो गया है।

हालांकि इंटेलिजेंस की टीम इस पर अभी काम कर रही है। हमास आतंकी ने एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हमास के आतंकी का यह वीडियो मंगलवार को जारी किया गया था।पेरिस ओलंपिक 2024 आने वाली जुलाई से शुरू होगा। यह प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगी लेकिन इस ओलंपिक की खास बात यह है कि इसमें इसराइल भाग लेगा।

हमास के आतंकी का एक वीडियो जिसमें उसने नकाब लगाया हुआ है,फ्रांस और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को धमकी देता है कि फिलिस्तीन के साथ अराजकता के बीच ‘जियोनिस शासन’ का पक्ष लेने के लिए उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

वीडियो में आतंकी गहरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं और छाती पर फिलिस्तीन का झंडा लपेटे हैं। आतंकी कह रहा है कि पेरिस में अब खून की नदियां बहेंगी।यह एक बड़े हमले की ओर इशारा भी कर रहा है।

वीडियो का अंत उस व्यक्ति के साथ होता है जिसके हाथ में नकली कटा हुआ सिर है। कुछ लोगों का अनुमान है कि वीडियो हमास से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसे समूह से जोड़ने का कोई स्पष्ट सबूत नहीं है।

https://twitter.com/VividProwess/status/1815806527082561793?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1815806527082561793%7Ctwgr%5Ec5b1542367a6826b314ee0c6d38772d27295cd61%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F