कुछ इस तरह संपन्न हुआ महाकुंभ, देखते रह गए दुनिया भर के लोग, नहीं देखा होगा ऐसा कहीं भी

महाकुंभ मेला जिसने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड बना दिए। ऐसे में महाकुंभ का अब समापन हो गया है 13 जनवरी…

This is how Maha Kumbh ended, people from all over the world kept watching

महाकुंभ मेला जिसने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड बना दिए। ऐसे में महाकुंभ का अब समापन हो गया है 13 जनवरी से शुरू हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस महाकुंभ मेले में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह मेल 45 दिन तक चला।

ये मेला शिवरात्रि की रात 26 फरवरी को खत्म हो गया। दुनिया भर के लोग इस मेले में आए। आपको बता दे की 45 दिनों में 67 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस मेले में भारत के कोने-कोने से लोग आए और बड़ी संख्या में विदेशी भी यहां नज़र आए।

बुधवार 26 फरवरी को आखिरी स्नान वाले दिन यूपी सरकार ने लाइट शो और आतिशबाजी के साथ मेले का समापन किया जिसे देखना बेहद शानदार था। प्रयागराज की धरती पर भव्य लाइट शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भव्य लाइट शो नजर आ रहा है जिसने पर्यटकों का मन मोह लिया।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस नजारे को देखकर यूपी सरकार की तारीफ की। गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ आज महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन करेंगे और शहर के अपने सात घंटे के दौरे के दौरान प्रयागराज में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाकुंभ के दौरान बनाए गए चार रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र सौंपेगी। मुख्यमंत्री 10 सफाई कर्मचारियों और 10 स्वास्थ्य कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे। 1000 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

https://twitter.com/eOrganiser/status/1894807167057752287?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1894807167057752287%7Ctwgr%5Eb3626b425ec4f42070a4293395ab4ad5bf331bb8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F