यह युवती 21 साल 7 माह की उम्र में बन गई जिपं सदस्य

यह युवती 21 साल 7 माह की उम्र में बन गई जिपं सदस्य

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के काभड़ी जिला पंचायत क्षेत्र से विमला आर्या ने 21 वर्ष 7 माह की उम्र में जिला पंचायत चुनाव जीतने में सफल हुई है।
काभड़ी क्षेत्र के अनुसूचित महिला आरक्षित होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला।
धौलादेवी की यह सीट 1995 से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडे के पास रही है। दो बार पीतांबर पांडे और दो बार उनकी पत्नी श्रीमती आनंदी पांडे सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
सामान्य परिवेश की विमला ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी अनु आर्या को 98 मतों से पराजित किया। विमला को 2994 और अनु को 2896 मत मिले। विमला ने यह पहला चुनाव लड़ा है जिसमें उनको जनता का व्यापक समर्थन मिला।