फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज सेल में एलईडी टीवी पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। यदि आप बेहद कम दाम पर एलईडी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सेल में कई ऑप्शन दिए जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कुछ ऐसे टीवी है जो बहुत बजट फ्रेंडली है। इन टीवी की कीमत ₹5000 से भी कम है आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।
MarQ by Flipkart 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV (24HDNDQEETB)
इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹4599 है। ऑफर में टीवी को 5% के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। यह टीवी 162 रुपए की शुरुआती EMI पर भी मिल सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो यह टीवी A+ ग्रेड पैनल के साथ आता है। इसमें आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर कर रही है।
InnoQ Sounbar 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV
यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 4690 रुपए के साथ लिस्टेड है। इस टीवी पर भी 5% का कैशबैक मिल रहा है। यह टीवी 165 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी में आपको 30 वॉट का दमदार साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।
Uniboom ULTIMA 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV 2025 Edition
इस टीवी की कीमत 491 है फ्लिपकार्ट पर इस पर भी के 5% की कैशबैक दिया जा रहा है और इसकी किस्त 176 से शुरू होती है। इस टीवी में बेहतरीन फीचर्स है।
इसमें आपको1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 30 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है।
