इन दिनों बच्चों में यह बीमारी फैल रही है तेजी से, लगती है चिकन पॉक्स जैसी, लेकिन है अलग, रखें इस तरह ध्यान

हल्द्वानी में हाथ पैर और माउथ डिजीज एक सामान्य वायरल संक्रमण है जो ज्यादातर छोटे बच्चों में होता है। यह रोग काकसैकी वायरस के कारण…

n684726534176024022898716d612e73b2ab26d6f2bbc5745efe25d08758e5c9a0f54b0cbe21eb94bd416db

हल्द्वानी में हाथ पैर और माउथ डिजीज एक सामान्य वायरल संक्रमण है जो ज्यादातर छोटे बच्चों में होता है। यह रोग काकसैकी वायरस के कारण होता है। जो एक तरह का एंटरोवायरस है। इसका खतरा गर्मी बारिश के मौसम में ज्यादा रहता है।

बेस अस्पताल हल्द्वानी के चर्म रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस संक्रमण में बच्चों के हाथ, पैर और मुंह के अंदर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जिसे लोग चिकन पॉक्स समझ लेते हैं जो बिल्कुल अलग बीमारी है चिकन पॉक्स में पूरे शरीर में दाने होते हैं।


एचएफएमडी में केवल हथेली, तलवे और मुंह के अंदर छाले या दाने आते है। वहीं यह संक्रमण हफ्ते भर में अपने आप ठीक हो जाता है। जबकि चिकेनपाक्स के दाने होने के बाद उसका निशान भी जल्दी नहीं जाता है।

एचएफएमडी के शुरुआती लक्षण बुखार आना, गले में दर्द, चिड़चिड़ापन और थकान महसूस होना रहता है।


संक्रमण होने पर बच्चे को कुछ दिन स्कूल न भेजकर अन्य बच्चों से दूर रखे
तरल, नरम आहार के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें
कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें