बेहद खास है यह कार जिससे अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे अनंत अंबानी, जानिए इसके बारे में

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई है। शादी में शरीक होने के लिए दुनियाभर से मशहूर…

This car is very special in which Anant Ambani came to pick up his bride, know about it

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई है। शादी में शरीक होने के लिए दुनियाभर से मशहूर हस्तियों का जमावड़ा मुंबई में लगा। बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच एक बार में सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया।

अनंत अंबानी को शादी के वेन्‍यू जियो वर्ल्‍ड सेंटर तक ले जाने वाली इस कार को भी दुल्‍हन की तरह सजाया गया था। इस कार को जितनी खूबसूरती से सजाया गया है, इसकी खासियत और फीचर भी उतने ही खूबसूरत हैं। फूलों से सजी इस कार को देख अगर आप भी अंदाजा लगा रहे कि आखिर यह कौन सी कार है तो हम कंफ्यूजन दूर कर देते हैं।

अनंत अंबानी जिस कार से शादी के मंडप तक पहुंचे हैं वह रॉल्‍स रॉयस कुलियन ब्‍लैक बैज (Rolls Royce Cullinan) है। यह 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वैरियंट लांच किया गया है। यह कार भारत में 11 रंगों में आती है, लेकिन सबसे ज्‍यादा पसंद ब्‍लैक कलर की जा रही है।कार के अंदर का फीचर भी काफी शानदार है।यह कार सिर्फ पेट्रोल वैरियंट में ही आती है।