मार्केट में अपने सबसे ज्यादा यूजर्स बनाने के बाद oppo ने अब ऑडियो सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है।कंपनी ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च कर दिए है।
सितंबर, 2023 में Enco Air 3 Pro के बाद यह Oppo का पहला बड़ा ऑडियो प्रोडक्ट है। आइए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।
Enco Buds 3 Pro में 12.4mm टाइटेनियम कोटेड डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो डीप बेस और बैलेंस साउंड का एक्सपीरियंस देगा इसमें Enco Master equalizer के तीन प्रीसेट्स और छह-बैंड कस्टम EQ मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से साउंड सेट कर सकते हैं।
गेमिंग के लिए भी इसमें 47ms अल्ट्रा लो-लेटेंसी दी गई है, जिससे ऑडियो और विजुअल्स पूरी तरह सिंक रहें।
इस इयरबड्स की बैटरी बैकअप काफी अच्छा है चार्जिंग केस में 560 mAh बैटरी है, जो कुल मिलाकर 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। हर इयरबड में 58mAh बैटरी है, जिससे 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिला है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का प्लेबैक मिलता है। बैटरियों को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे लंबे समय तक बढ़िया परफॉर्मेंस मिले।
इसके अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4 गूगल फास्ट पेयर, डुअल डिवाइस कनेक्शन, SBC और AAC कोडेक सपोर्ट और टच कंट्रोल्स शामिल हैं। इयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है। खास बात यह है कि Oppo फोन्स (ColorOS 12 या उससे ऊपर) पर डबल टैप जेस्चर से कैमरा कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1799 रखी गई है यह ग्रेफाइट ग्रे और ग्लेज व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसकी सेल 2 सितंबर से फ्लिपकार्ट और oppo इंडिया स्टोर पर शुरू हो चुकी है।
इंट्रोडक्टरी ऑफर की वजह से 2 से 4 सितंबर के बीच खरीदने पर इस पर ₹200 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके बाद इसका प्राइस 1599 हो जाएगा।
