अल्मोड़ा, 2 सितम्बर 2025
अल्मोड़ा नगर में कल नंदा–सुनंदा के डोले की शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 3 सितम्बर दोपहर 3 बजे से लेकर यात्रा की समाप्ति तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
🚦 कहां-कहां होगा ट्रैफिक डायवर्जन?
हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर और रानीखेत की ओर जाने वाले वाहन अब धारानौला और बेस तिराहा होकर लोअर माल रोड से गुजरेंगे।लिंक रोड जलाल तिराहे से बाज़ार की ओर छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर होटल की ओर आने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी। एनटीडी से बाज़ार की ओर आने वाले वाहन भी धारानौला,शैल बैंड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
📌 पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें।
