कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर मचा हंगामा, 25 साल की लड़कियां जब घर में आती हैं तो…”, महिला अधिवक्ताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं और उन पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और शर्मनाक…

n6740365671753496748273363872198c271c202c195d6612d88f37c53291342bf284e7944254aa07e047eb

मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं और उन पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और शर्मनाक टिप्पणी करने का आरोप है। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मंच से महिलाओं के खिलाफ बयान दिया।

इस बयान को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने गहरी आपत्ति जताई और मथुरा एसएसपी से शिकायत भी की है।


क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने?
वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर अनिरुद्ध आचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि पहले 14 साल में उम्र शादी हो जाती थी तो लड़कियां परिवार में घुल मिल जाती थी लेकिन 25 साल की लड़कियां जब घर में जाती है तो कहीं ना कहीं मुंह मार चुकी होती है। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस आपत्तिजनक बताया जा रहा है।


महिला अधिवक्ताओं ने की शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग
इस बयान को लेकर मथुरा की महिला अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है। उन्होंने मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार से मिलकर लिखित शिकायत दी और अनिरुद्धाचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बैठक भी की और आगे विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


विवादों से पुराना नाता
आपको बता दे की अनिरुद्ध आचार्य पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं वह भगवान और महिलाओं पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।

Bar Association ने भी महिला अधिवक्ताओं का समर्थन किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान है। हम इसका विरोध करते हैं और ऐसे संतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।’