मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ से मचा कोहराम, हादसे से पहले मासूम की चीखें देती रहीं अनहोनी का संकेत

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुए हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया है। मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मचने से…

n67428339617536184522797f6fa79711f8bc67f40c0ef6971c4a5ee4add46d8fc00d9f94214d8748b2ae6d

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुए हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया है। मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मचने से अब तक छह लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद पुलिस और राहत दल की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। तेजी से बचाव का काम चल रहा है।

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो घटना से कुछ पल पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए थे। भीड़ बढ़ते ही माहौल बेकाबू होने लगा और अचानक लोगों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई।

वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में उठाए नजर आती है। बच्चा डर के मारे जोर जोर से रो रहा है और बार बार वहां से निकलने का इशारा कर रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी अनहोनी का एहसास कर चुका था। लेकिन उसकी मां उसे चुप कराने में लगी रही।

एक और वीडियो सामने आया है जिसमें घायल लोगों को मदद के लिए आम लोग आगे आते दिख रहे हैं। कई लोग घायलों को अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद करते दिखे।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। लोग डरे सहमे हैं और सवाल ये उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बावजूद पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी। मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल मंदिर परिसर को खाली कराया गया है और हालात को काबू में लाने की कोशिश जारी है। लेकिन जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके लिए यह मंजर कभी न भूलने वाला है।