पीएम की गाड़ी पर ट्रैफिक चालान को लेकर सोशल मीडिया में मचा बवाल, यूजर ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है जिसमें दावा किया गया है कि देश के प्रधानमंत्री की गाड़ी पर तीन ट्रैफिक…

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है जिसमें दावा किया गया है कि देश के प्रधानमंत्री की गाड़ी पर तीन ट्रैफिक चालान बकाया हैं। आर्यन सिंह नाम के एक यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि DL2CAX2964 नंबर की गाड़ी पर तीन चालान बचे हुए हैं। साथ ही पीएम मोदी को टैग करते हुए सलाह दी गई है कि जुर्माना समय पर भरें और आगे से नियम न तोड़ें।

आर्यन ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी डाली है जिसमें प्रधानमंत्री टोयोटा लैंडक्रूजर में नजर आ रहे हैं। साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी डाला गया है जिसमें उसी गाड़ी नंबर के नाम से तीन चालान दिख रहे हैं। पोस्ट के आते ही लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए। चाहे आम आदमी हो या वीआईपी। तो कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या ये गाड़ी वाकई प्रधानमंत्री इस्तेमाल करते हैं या फिर यह किसी सरकारी बेड़े का हिस्सा है।

पोस्ट वायरल होते ही इंस्टाग्राम पर इस पर मीम भी बनाए गए हैं। कई लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि पीएम की गाड़ी पर चालान बाकी हो सकता है। वहीं कुछ लोगों ने यूजर की तारीफ की है कि उसने बिना डरे यह मुद्दा उठाया। कुछ लोगों ने चिंता जताई कि जब सरकारी गाड़ियां भी ट्रैफिक नियम तोड़ती हैं और जुर्माना नहीं भरतीं तो आम जनता क्या सीखेगी।

आर्यन सिंह ने यह नहीं लिखा कि गाड़ी सीधे प्रधानमंत्री की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने हैंडल को टैग किया और स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे पोस्ट पर लोगों की नजर टिक गई। अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग लगातार इस पर सवाल कर रहे हैं।