उपराष्ट्रपति धनखड़ के नैनीताल आगमन से पहले शहर में बढ़ी हलचल, सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पच्चीस जून से नैनीताल के तीन दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उपराष्ट्रपति के इस प्रवास को लेकर जिले…

1200 675 24445313 thumbnail 16x9 pic8

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पच्चीस जून से नैनीताल के तीन दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उपराष्ट्रपति के इस प्रवास को लेकर जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही उपराष्ट्रपति कुछ अन्य आयोजनों में भी शामिल होंगे।

धनखड़ नैनीताल प्रवास के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों से बातचीत करेंगे और शेरवुड स्कूल में छात्रों को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां नैनीताल के अलग अलग इलाकों में तैयारियों में जुट गई हैं। कहीं रिहर्सल चल रही है तो कहीं सुरक्षा के इंतजाम जांचे जा रहे हैं।

आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में चार सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी एक कंपनी अर्धसैनिक बल आईबी एटीएस और ड्रोन से निगरानी जैसे इंतजाम किए गए हैं।

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की जा रही है ताकि किसी तरह की चूक न होने पाए। जिला प्रशासन इस पूरे दौरे को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराने की तैयारी में जुटा है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन भी उपराष्ट्रपति की मेजबानी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

यातायात व्यवस्था से लेकर उपराष्ट्रपति के रुकने और कार्यक्रम स्थलों तक हर जगह व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति के साथ जिले से तीन डॉक्टर हर समय मौजूद रहेंगे। बीडी पांडे अस्पताल सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल को जरूरी सेवाओं के लिए चिन्हित कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ हरीश चंद्र पंत का कहना है कि विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल और हल्द्वानी के कुछ निजी अस्पतालों को भी रिजर्व में रखा गया है।

इस बीच सोमवार को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई जिसमें आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं रिद्धिमा अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा समेत कई अधिकारी शामिल रहे।