औरैया जिले में ऑरओ की परीक्षा देने आई दो छात्राओं के बीच सिर्फ चाय फैलने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद फफूंद रेलवे स्टेशन तक चला। एक छात्रा के पिता ने दूसरी छात्रा के पेट पर लात भी मार दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर के कल्याणपुर बिठूर से आरओ की परीक्षा के लिए दो छात्राए ट्रेन से फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। स्टेशन के नीचे एक दुकान में चाय पीने के दौरान पिता के साथ कल्याणपुर से आई छात्रा की चाय पास खड़ी बिठूर की छात्रा के ऊपर गिर गई जिससे दोनों में विवाद हो गया।
एक छात्रा ने दूसरी के साथ मारपीट करते हुए पेट में लात मार दी जिससे ने दूसरी छात्रा के पिता ने पेट में भी मार दिया।
इसके बाद पास खड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर विवाद को खत्म करने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और पुलिस ने उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने दिया। पास में खड़े लोगों ने इसका एक वीडियो बना लिया।
इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है। दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायन त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को शांत कराने के बाद शहर स्थित विशंभर सिंह इंटर कॉलेज के लिए जाने दिया गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
