मजाक मजाक में लूडो खेलने को लेकर दो दोस्तों के बीच हो गया विवाद, एक दोस्त ने दूसरे के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

देहरादून क्लब के पास इंदिरा नगर निवासी राज मिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर…

n6712390461751698626624872c44ba0a639f8b9a2832276c8c79c84dd5e4f01c95033584f2196b1cf18a12

देहरादून क्लब के पास इंदिरा नगर निवासी राज मिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था जिसमें शिबरन घायल हो गया था।

बीच बचाव के बाद मामला शांत तो हुआ लेकिन संतोष मरहम पट्टी के लिए शिबरन को अपने स्कूटर से अस्पताल ले जाने लगा।
इसी बीच हत्या के आरोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए।


पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है।
दोनों की काफी समय से गहरी दोस्ती थी दोनों शुक्रवार शाम 4:00 बाजे धम क्लब के पास खड़े थे बारिश का समय था तो ना संतोष की सब्जी बिक रही थी और ना शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे।


इसी बीच संतोष ने अपने दोस्त को मजाक के अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थी जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा करना शुरू कर दिया। कई लोग इस झगड़े में शामिल हुए।

संतोष ने खुद ही इस मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर बीच बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।


इसके बाद सिमरन ने खुद संतोष अस्पताल चलने को कहा संतोष ने उसे स्कूटर पर बिठाया और अस्पताल की ओर चल दिया। तभी रोजगार तिराहे के पास सिमरन ने अपने थैले से हथोड़ा निकाला और संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गया फिर एक के बाद एक कई बार संतोष के सिर पर किया।

स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया जाए चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया। शिबरन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।