पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी के घर खुशियां गूंजी है। सिंगर की पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को सिंगर मिलिंद ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। कपल माता पिता बन गए है और उनके फैंस काफी खुश है हर कोई उन्हे जमकर बधाई दे रहा हैं।
सिंगर मिलिंद गाबा ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी। सिंगर ने ग्राफिक पोस्ट किया, जिसमें एक बच्चा गुलाबी और एक नीले रंग में दिख रहा है।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा। हम दो चमत्कारों से धन्य हैं। जय माता दी।’ वहीं फोटो पर लिखा है कि ‘गाबा की स्टोरी में ट्विस्ट नहीं ट्विन्स हैं।
इस पोस्ट के साथ सिंगर ने यह बता दिया है कि उन्हें एक लड़का और एक लड़की हुई है। उनकी इस पोस्ट पर हर कोई लाइक कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है। उनकी पोस्ट पर किश्वर मर्चेंट ने भी बधाई दी है और सिंगर तुलसी कुमार ने कमेंट में लिखा कि ‘बहुत-बहुत बधाई।
बता दें कि मिलिंद गाबा और प्रिया ने साल 2022 में लव मैरिज की थी और अब कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने मेटरनिटी फोटोशूट भी कराया था। इसका उन्होंने बहुत प्यारा सा वीडियो शेयर किया था।
