अल्मोड़ा में रामलीला मंचन की धूम विभिन्न स्थानों पर हो रहा है मंचन

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र प्रारंभ होेते ही रामलीला मंचन कार्यक्रमों की धूम मची है। हुक्का क्लब, नंदा देवी, कर्नाटकखोला,धारानौला, राजपुर, खत्याड़ी, एनटीडी, सरकार की…

Screenshot 2025 0923 211146



अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में शारदीय नवरात्र प्रारंभ होेते ही रामलीला मंचन कार्यक्रमों की धूम मची है।


हुक्का क्लब, नंदा देवी, कर्नाटकखोला,धारानौला, राजपुर, खत्याड़ी, एनटीडी, सरकार की आली सहित विभिन्न स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। न्याय पंचायत रामलीला कमेटी ज्यूला ग्वालाकोट में भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।


पहले दिन राम जन्म प्रसंग का मंचन किया गया।
इधर भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति, कर्नाटक खोला अल्मोड़ा द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही धूमधाम और धार्मिक वातावरण में हुआ।


प्रथम दिवस की प्रस्तुतियों में राम वंदना, रावण तप एवं वरदान प्राप्ति, रावण का अत्याचार, देवगण स्तुति, श्रीराम जन्म, मां सीता का जन्म और राम की बाल लीलाएं मंचित की गईं। इन प्रसंगों को देखकर उपस्थित दर्शक भक्ति और आनंद में डूब गए। मंच पर बाल कलाकारों का सजीव अभिनय दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।


श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के प्रथम दिवस में रावण अत्याचार, देवगण स्तुति, राम जन्म और सीता जन्म की प्रस्तुति दी गई। प्रथम दिवस की लीला का उदघाटन मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना परिसर में कला संकाय के विभाग अध्यक्ष डा शेखर जोशी और विशिष्ट अथिति पूर्व नगरपालिका सभासद जीवन नाथ वर्मा और वरिष्ठ रंगकर्मी, दशहरा महोत्सव समिति के संरक्षक दीप लाल साह द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


रामलीला मंचन का शुभारम्भ श्री राम स्तुति से हुआ तदपश्चात भजन संध्या का आनंद सभी राम भक्तों द्वारा उठाया गया। भजन संध्या की प्रस्तुति विहान सांस्कृतिक कला द्वारा की गई। उसके उपरांत छोटे छोटे बच्चों द्वारा लीला प्रारम्भ होने से पूर्व सरस्वती वंदना का मंचन किया गया। सरस्वती का अभिनय जीविका द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना में हर्षिता पांडे, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती, कोमल कांडपाल ने अभिनय किया।