असम शिवसागर जिले के धायली गांव में चोरी करने वाले दो युवाओं को स्थानीय लोगों ने एक अनोखी सजा दी , दोनों चोरों को दो घंटे तक लगातार नचाया गया , और जब वे थक गए तो उन्हें चाय और बिस्किट खिलाकर ख्याल रखा गया , और उसके बाद पुलिस के हवाले किया गया , इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक तेज धूप में जुबिन गर्ग के गाने पर नाचते हुए थक रहे थे , और स्थानीय लोग उन्हें नचाने से नहीं रुके , आसपास कई लोग मौजूद थे जो इसे देख रहे थे , और कुछ लोग इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर रहे थे , ऐसा लग रहा था कि दोनों मजबूरी में नाच रहे थे , और मन से नहीं ।
काफी समय तक नाचने के बाद जब दोनों थक गए तो लोगों ने पहले उन्हें चाय और बिस्किट खिलाए , और फिर पुलिस को सौंप दिया , सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है , और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं , कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी अनोखी सजा पहले कभी नहीं देखी , और कुछ लोग पूरे नाच का वीडियो शेयर करने की बात कर रहे हैं ।
https://x.com/gharkekalesh/status/1991565022280179897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1991565022280179897%7Ctwgr%5E8662b0b4e700e4c147908d486d18f432d5cbda23%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
