सड़क से दूर बारकोट गांव के युवक रिश्तों से भी दूर, 25 साल बाद भी नहीं जुड़ पाया रास्ता तो रुक गईं शादियां

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत किमोली का बारकोट तोक आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। राज्य बने 25 साल गुजर गए…

IMG 20251113 153152

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत किमोली का बारकोट तोक आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। राज्य बने 25 साल गुजर गए लेकिन इस गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। हालत यह है कि यहां के युवाओं की शादी भी सड़क न होने की वजह से टल रही है। गांव के 7-8 युवक अब तक अविवाहित हैं। रिश्ते की बात शुरू होते ही सड़क की समस्या सब कुछ बिगाड़ देती है।

गांव में फिलहाल 25 परिवार रहते हैं। लोग सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गांव से मुख्य सड़क आगर तक पहुंचने के लिए 4-5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल तय करनी पड़ती है। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सब इस मुश्किल से परेशान हैं।

जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह कनेरी का कहना है कि इस मुद्दे को जिला पंचायत के सदन में कई बार उठाया गया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण पंचम सिंह भंडारी बताते हैं कि उनके बेटे के लिए कई जगह रिश्ता देखा गया। पर जैसे ही लड़की पक्ष को सड़क न होने की जानकारी मिलती है तो वे शादी से इनकार कर देते हैं।

गुड़गांव में नौकरी करने वाले 26 साल के अनिल सिंह बताते हैं कि पिछले 2 साल से घरवाले उनके लिए रिश्ता देख रहे हैं। थराली नौटी और आस-पास के इलाकों में कई जगह बात चली लेकिन जब लड़की वाले सुनते हैं कि गांव तक सड़क नहीं है तो तुरंत मना कर देते हैं।

दिल्ली में नौकरी करने वाले 27 साल के राकेश सिंह का भी यही हाल है। उन्होंने गौचर कर्णप्रयाग और गैरसैंण तक रिश्ते देखे लेकिन हर बार बात अधूरी रह गई। सड़क की समस्या इतनी बड़ी बन चुकी है कि अब लोगों को लगने लगा है न जाने पहले सड़क बनेगी या पहले शादी होगी।