अल्मोड़ा में गदेरे का कहर, बहाव में फंसी पर्यटकों की कार, देखते ही देखते मच गया हड़कंप, बमुश्किल बचे चार यात्री

उत्तराखंड में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आसमान से आफत बरसने लगी है। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया…

n66526270817478940044126492c014aa2f137de3940de47bca554d0d9eacf4c79a0d9f5a711162dcdf02d2

उत्तराखंड में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आसमान से आफत बरसने लगी है। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार शाम तक राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों को परेशानी में डाल दिया।

अल्मोड़ा में वर्षा के दौरान एक यात्री वाहन उफनते गदेरे में बह गया। कार में चार यात्री सवार थे, जो चीख-पुकार मचाते हुए किसी तरह बाहर निकल पाए। यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन समय रहते लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर खैरना बाजार क्षेत्र में पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गुजरात से आए पर्यटकों की एक कार पर भी पत्थर गिर गए, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार दंपती सुरक्षित बच गए।

राज्य के कई इलाकों में बिजली, पानी और संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे बिजली लाइनें ठप हो गईं और बीएसएनएल की सेवाएं भी बाधित रहीं। नैनीताल शहर में करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में बिजली गिरने से चकरपुर गांव में एक मकान का लिंटर और छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही घर के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए।

देहरादून में बुधवार को दिनभर उमस बनी रही, लेकिन शाम को करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

गढ़वाल मंडल के चारधाम यात्रा मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना हुआ है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मौसम की इस मार से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। विशेष रूप से पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं, चारधाम यात्रा मार्गों पर भी आंशिक बादलों के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने की अपील की है।