महिला बोली एक महीने तक बंधक बना कर किया दुष्कर्म, मासूम को भी नहीं छोड़ा… पुलिस ने खोला राज तो सब हो गए हैरान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां फतेहपुर की रहने वाली एक महिला ने पिता और बेटे पर…

IMG 20250518 145445

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां फतेहपुर की रहने वाली एक महिला ने पिता और बेटे पर अगवा करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस की जांच में ये पूरा मामला फर्जी निकला है. खुद एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने इस केस की गहराई से जांच की और सच्चाई सामने लाई.

महिला ने शनिवार को मैनपुरी एसपी ऑफिस में एक शिकायत दी थी. उसने कहा था कि एक महीने पहले वो अपने बीमार पति का इलाज कराने के लिए तीस हजार रुपये लेकर फर्रुखाबाद गई थी. वहां वैन में सवार खजूरखेड़ा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग और उसके बेटे ने एक महिला के साथ मिलकर उसे तमंचे के बल पर अगवा कर लिया. महिला का आरोप था कि उसे अट्ठाइस दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने ये भी बताया कि उसकी दो साल की बच्ची को भी मारा पीटा गया. महिला ने कहा कि किसी तरह वो वहां से भाग निकली.

ये मामला बहुत गंभीर था इसलिए एसपी सिटी ने खुद इसकी जांच की. उन्होंने फतेहपुर पुलिस से संपर्क किया और जब असली कहानी सामने आई तो सब हैरान रह गए. पता चला कि महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था और वो खुद ही घर छोड़कर चली गई थी. एक महीने बाद वो वापस लौटी. जांच में यह भी सामने आया कि महिला की मां ने लिखित में पुलिस को दिया कि अब वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती.

दरअसल महिला ने जो आरोप लगाए वो किसी और के कहने पर लगाए थे. पुलिस का कहना है कि खजूरखेड़ा गांव के जिन लोगों पर आरोप लगे थे उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. एसपी सिटी ने साफ कहा है कि यह पूरी शिकायत झूठी थी और महिला की बातों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई.