पटना मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम सड़क पर एक मामूली विवाद अचानक बड़ा घटनाक्रम बन गया, पति-पत्नी रॉन्ग साइड से स्कूटी चला रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और प्रेगनेंट महिला सीधे स्कूटी के सामने खड़ी हो गई, पुलिस से बार-बार गुहार लगाती रही कि गाड़ी को मत ले जाएं, लेकिन पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेने की कोशिश जारी रखी।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बार-बार कह रही थी कि मैं प्रेगनेंट हूं, मेरी हालत ठीक नहीं है, आप गाड़ी मत ले जाइए, वह पुलिस से कहती रही कि आप मेरे साथ बैठ जाएं, मैं पैदल नहीं जाऊंगी, जब पुलिसकर्मी स्कूटी आगे बढ़ाने लगा, महिला ने अपने पति से कहा कि वीडियो बना लो।
पुलिस का कहना था कि दंपति को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने नियमों की अनदेखी की, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला गिरने की स्थिति में थी, लेकिन लोग उसे संभालते रहे, हंगामा बढ़ते देख कुछ लोग बीच-बचाव करने आए और महिला को शांत करने की कोशिश की।पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम का आकलन किया जाएगा कि गलती दंपति की थी या पुलिस की।
