आज के समय में कई सारे लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में उन्हें रील बनाना काफी अच्छा लगता है। कोई भी अच्छी स्क्रिप्ट लिखकर रील बनाना आज का ट्रेंड हो गया है।
लोग किसी भी चीज पर वीडियो बना लेते हैं और लोगों को यह भी पता नहीं होता कि कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाएगा। उनका अतरंगी अंदाज उनको वायरल भी बना देता है।
मगर वीडियो देखने के बाद कुछ लोग सिर्फ मजे लेते हैं अगर आप भी सोशल मीडिया यूज करते हैं तो जानते ही होंगे कि आजकल कैसे-कैसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है आईए जानते हैं इस वीडियो के बारे में
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि तालाब के किनारे कुछ ऊंचाई पर एक शिवलिंग बनी हुई है। महिला वहां बैठकर पूजा करते हुए रील बनाना शुरु करती है लेकिन जैसे ही वह बैठती है वहां से ढलान शुरू होती है और ढलान के कारण वह नीचे गिर जाती है और सीधे तालाब में पहुंच जाती है।
वीडियो बनाने वाला शख्स यह देखकर काफी हंसने लगता है लेकिन महिला का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि हो सकता है कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया हो लेकिन यह वीडियो अब वायरल हो गया है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महादेव ने भक्ति का फल तुरंत दे दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बकैती रुकनी नहीं चाहिए इनकी। दूसरे यूजर ने लिखा- आओ भक्तन तुम्हारा जमाभिषेक करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- जय भोले की। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
