पत्नी ने प्रेमी संग रची मौत की साजिश, पति की हत्या के बाद पूरी रात शव के पास बैठकर देखती रही पोर्न वीडियो

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। चिलुवुरू गांव में रहने वाली…

n6980201191769088608269096541e2cba13f4ae69317dc240406c1e131529b9fe25a2d7271699cac876590

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। चिलुवुरू गांव में रहने वाली एक महिला को अपने प्रेमी की मदद से पति को मौत के घाट उतारने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना ने लोगों को इसलिए भी सन्न कर दिया क्योंकि हत्या के बाद महिला पूरी रात पति के शव के पास ही बैठी रही और मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती रही।


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का नाम लक्ष्मी माधुरी है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से एक युवक के संपर्क में थी और दोनों ने मिलकर पति से छुटकारा पाने का प्लान बनाया था। योजना के अनुसार, घटना वाली रात माधुरी ने अपने पति लोकम शिव के लिए खास तौर पर बिरयानी तैयार की। खाना परोसने से पहले उसने उसमें नशे की दवा मिला दी, जिससे शिव कुछ ही देर में गहरी नींद में चला गया।
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे माधुरी का प्रेमी गोपी उसके घर पहुंचा।

पुलिस के अनुसार, शिव को बेसुध हालत में पाकर गोपी सीधे उस पर टूट पड़ा। उसने पूरी ताकत के साथ शिव की छाती पर दबाव बनाया और बाद में उसका मुंह तकिए से दबाकर उसकी सांसें रोक दीं। जब दोनों को यकीन हो गया कि शिव की मौत हो चुकी है, तो गोपी वहां से निकल गया और माधुरी अपने पति के शरीर के पास ही पूरी रात बैठी रही।


सुबह लगभग चार बजे वह पड़ोसियों के घर पहुंची और बताया कि उसके पति की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई है। लेकिन लोगों को उसके व्यवहार पर शक हुआ, क्योंकि शिव के कान से खून निकल रहा था और दंपती के बीच चल रहे लगातार झगड़ों की जानकारी भी सबको थी। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जांच में सामने आया कि शिव की मौत दम घुटने से हुई थी और उसकी छाती की कई हड्डियां भी टूटी थीं। इसके बाद पुलिस ने माधुरी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और यह भी कबूला कि रातभर पति के शव के पास मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती रही।
फिलहाल माधुरी जेल में है, जबकि उसके प्रेमी गोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।

Leave a Reply