पत्नी ने अपने पति को बुलाया खाने के लिए लेकिन तभी अचानक आई गोली की आवाज, 2 मिनट में उजड़ गया पूरा परिवार

हल्द्वानी के हरिपुर लालमणि निवाड़ में रविवार दोपहर अचानक चली गोली ने खुशहाल आंगन को मातम में बदल दिया। पत्नी ने कुछ मिनट पहले ही…

हल्द्वानी के हरिपुर लालमणि निवाड़ में रविवार दोपहर अचानक चली गोली ने खुशहाल आंगन को मातम में बदल दिया। पत्नी ने कुछ मिनट पहले ही खाने के लिए पति को बुलाया था लेकिन पल भर में ही कमरे से गोली की आवाज आई और किसान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।


बताया जा रहा है की मौत के 2 मिनट पहले कुंदन आंगन में ही टहल रहा था। उसकी पत्नी हीरा देवी ने उसकी आवाज लगाई “खाना परोस दिया है, आकर खा लो।” लेकिन कुछ ही पलों बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब परिजन अंदर पहुंचे तो कुंदन खून से लथपथ अचेत पड़े थे।

दीवार पर गोली के चीथड़े बिखरे हुए थे।
रामपुर रोड निवासी शंकर नेगी ने कहा कि कुंदन उसके मामा से करीब 5 दशक पहले गंगोलीहाट के हल्द्वानी में आकर वह बस गए थे। उनका परिवार खेती बाड़ी करता है। हल्की दिनों में वह अपने बेटे के लिए मकान बनवा रहे थे। कुंदन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।


कुंदन के तीन बेटे हैं-सबसे बड़े जगदीश जिला उद्योग विभाग में कार्यरत हैं, लक्ष्मण कारोबार करते हैं जबकि सबसे छोटा बेटा तारा सिंह घर पर ही रहता है। घटना के समय एक बेटा रानीखेत गया हुआ था।


कुंदन की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया पत्नी बहू और बहन बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। पत्नी ने रोते हुए कहा “आपने ऐसा क्यों किया, अब मेरा क्या होगा।” उधर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और पूछताछ की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंदन का व्यवहार बहुत अच्छा था वह काफी शालीन भी था लेकिन एक महिला ने दावा किया कि वह पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।