देशभर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

देशभर में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया है। मानसून के विदा होने के बाद भी कई राज्यों में बारिश और ठंडी हवाओं…

n68679433917617380106758d2ae7711fd1d764f75bf852d604d839bb207eae1b0d1eb879cb15bc56746734

देशभर में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया है। मानसून के विदा होने के बाद भी कई राज्यों में बारिश और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। यह बदलाव उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक लगभग पूरे देश में असर डाल सकता है।

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। यहां पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 29 और 30 अक्टूबर को बिजली गरजने, तेज हवाओं और आंधी की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिन यानी 29, 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। पश्चिमी भारत के महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में भी कई जगहों पर तेज बारिश और हवाओं की संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं।

वहीं पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों — मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह — में भी लगातार बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं।

देश के कई हिस्सों में अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह बदलाव चक्रवातीय दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देखने को मिल रहा है।