उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा, बारिश ने रोकी रफ्तार तो अलर्ट ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दी है लेकिन इसके साथ ही दिक्कतों…

n6678652721749540433274faa687c99e0003a6c1cfb4ad939fd2d8393ca3934bc6afd1fd733878ce4f7ff8

उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दी है लेकिन इसके साथ ही दिक्कतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लगातार गिर रही बारिश ने पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर सड़कें बंद कर दी हैं। मलबा और बड़े-बड़े पत्थर रास्तों में आ गए हैं जिससे घंटों तक वाहन और लोग जगह-जगह फंसे रहे। मौसम का ये मिजाज अब खतरनाक होता जा रहा है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों और गढ़वाल की ऊंचाई वाली जगहों पर आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका है। इसके अलावा कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

राजधानी देहरादून में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

बारिश से जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में रहने वालों और यात्रियों को प्रशासन ने सतर्क रहने को कहा है। अधिकारियों ने खासकर उन लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है जो इन दिनों पहाड़ों की ओर सफर कर रहे हैं।