पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 1 महीने में काम से कम 50% तक दाम बढ़ गए हैं जिसकी वजह से लोगों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है।
दिल्ली के सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से सब्जियों की आवक बेहद कम हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ जाएंगे।
आजादपुर सब्जी मंडी की वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश का कहना है कि पिछले कुछ दिनो में उत्तर भारत में हुई बारिश की वजह से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हो गया है ।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश और जलजमाव के कारण गोभी, शिमला मिर्च, भिंडी, टमाटर और हरी सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। फसलों में फूल खराब होने के साथ-साथ कीट और रोगों के हमले को बढ़ावा दिया है।
आजाद की सब्जी मंडी के थोक कारोबारी का कहना है कि भारी बारिश की वजह से फसलों की बर्बादी हो गई है जिससे किसानों और थोक कारोबारी को भी घाटा हुआ है।
बड़ी संख्या में व्यापारी हरी सब्जियों की फसल कांट्रेक्ट पर कराते हैं और इसके लिए किसानों को एडवांस भुगतान किया जाता है। ज्यादा बारिश के कारण हरियाणा, राजस्थान, यूपी में भी सब्जियों की या तो बर्बाद हो गई है या गुणवत्ता खराब हो गई है।
