उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों का इंतजार खत्म, चयन आयोग ने जारी किया नई भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 3791 पदों पर भर्ती के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। तीन…

n673988640175342872125560170045d0a5ae61cd75adad6b10789e8a4fff63443dc6d069fc4d24e45914ce

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 3791 पदों पर भर्ती के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। तीन अगस्त से शुरू होकर दस नवंबर तक ये परीक्षाएं अलग अलग तारीखों में कराई जाएंगी। पहले आयोग ने कुछ पदों के लिए जो डेट तय की थी उसे रद्द करते हुए अब पूरा नया कैलेंडर जारी किया गया है।

आयोग के सचिव डॉ एसके बरनवाल ने जानकारी दी कि पुलिस कांस्टेबल पीएसी और आईआरबी में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा तीन अगस्त को कराई जाएगी। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता सहित कई अन्य पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अठारह अगस्त से शुरू होगा। चौबीस अगस्त को लैब असिस्टेंट बागवानी पशुपालन और मशरूम सुपरवाइजर के पदों के लिए परीक्षा रखी गई है।

इसी तरह इकट्ठीस अगस्त को फोटोग्राफर ग्रेजुएट असिस्टेंट मॉडल असिस्टेंट और साइंटिफिक असिस्टेंट की परीक्षा होगी। जबकि सात सितंबर को सहायक लेखाकार समेत कुछ अन्य पदों की परीक्षा तय की गई है। ग्रेजुएट लेवल की मुख्य परीक्षा इक्कीस सितंबर को होगी। पांच अक्टूबर को कोआपरेटिव इंस्पेक्टर क्लास थ्री और कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर की परीक्षा होगी।

इसके अलावा बारह अक्टूबर को सहायक कृषि अधिकारी क्लास वन केमिकल ब्रांच और टेक्निकल असिस्टेंट क्लास वन इंजीनियरिंग ब्रांच की परीक्षा कराई जाएगी। राज्य और जिला उपभोक्ता आयोग से जुड़े पदों के लिए नौ और दस नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और समय पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।