उत्तराखंड मे हल्द्वानी के टीपी नगर में मिली लावारिस लाश थी अल्मोड़ा के युवक की

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में 2 दिन पहले एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन अब इस शव को…

gettyimages 1281785132 612x612 1

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में 2 दिन पहले एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन अब इस शव को पहचान लिया गया है।

मृतक युवक अल्मोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।


बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को ट्रांसपोर्ट नगर में पानी की टंकी के नीचे कबाड़ हुई कार के अंदर एक युवक की लाश मिली थी। गुरुवार को मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा के ग्राम पोखरधार, पोस्ट शीतलाखेत निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र पनीराम के रूप में हुई।

अनिल पिछले 10-12 वर्षों से ट्रांसपोर्टनगर में पल्लेदारी का करता था।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी थी।


अस्पताल में उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गया था। दो दिन पहले उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है, जिसकी जांच की जा रही है। शव शिनाख्त के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं हैं।