अल्मोड़ा: गोविंदपुर में व्यापारियों की एक बैठक में बैंक सेवाओं पर संतुष्ठि जताई गई। व्यापारियों ने कहा कि सभी को बैकिंग सेवाएं सुलभता से मिले इसके लिए जल्द एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए बैठक में बैंक प्रबंधन को बुलान का निर्णय लिया गया और एक पत्र सेंट्रल बैंक प्रबंधक को दिया गया।
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि युवाओं, किसानों और व्यापारियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जल्द एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। सभी ने उम्मीद जताई कि इस बैठक में बैंक प्रबंधन उपस्थित होकर बैंक उपभोक्ताओं की उम्मीद पर सकारात्मक रुख अपनायेगा।
बैठक में अध्यक्ष कैलाश तिवारी,संरक्षक दिनेश बोरा,अर्जुन, जगदीश , विरेन्द्र चिलवाल,मोहन भंडारी, जोगा भंडारी, हरीश चिलवाल आदि मौजूद थे।