देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा ,एक्टिव केस पहुंचे 3758, 24 घंटे में गई दो लोगों की जान

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ने लगे हैं। बीते चौबीस घंटे में तीन सौ साठ नए केस सामने आए…

n66626722917485056444845bdf1586a5ef0bae3d39d820d1c6e73045788908b2744971f32752431edc8373

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ने लगे हैं। बीते चौबीस घंटे में तीन सौ साठ नए केस सामने आए हैं जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार सात सौ अठावन हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक जून को जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जो ताजा आंकड़े डाले गए हैं उनके मुताबिक केरल में सबसे ज्यादा मरीज हैं। वहां एक्टिव केसों की संख्या चौदह सौ के पार पहुंच चुकी है। इसके बाद महाराष्ट्र में चार सौ पिचासी और दिल्ली में चार सौ छत्तीस एक्टिव मरीज हैं। बीते चौबीस घंटे में केरल में चौंसठ नए केस दर्ज हुए हैं जबकि दिल्ली में इकसठ और महाराष्ट्र में अठारह नए मरीज सामने आए हैं।

देश में कोरोना से दो लोगों की जान भी गई है। इनमें एक मौत केरल में हुई जबकि दूसरी कर्नाटक में दर्ज की गई है। कर्नाटक में जिस शख्स की मौत हुई वह तिरसठ साल का था जिसे फेफड़ों की टीबी और कैंसर की भी बीमारी थी। उस शख्स की रिपोर्ट में अचानक कोरोना पॉजिटिव निकला। उधर केरल में चौबीस साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया जिसे हाईपरटेंशन और दूसरी गंभीर समस्याएं पहले से थीं।

दिल्ली में भी कोरोना से एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक महिला साठ साल की थी जिसे लैप्रोटॉमी के बाद आंतों की रुकावट की समस्या थी। इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और फिर उसकी हालत बिगड़ गई।

फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कई राज्यों ने पहले ही सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी अस्पतालों में ज्यादा भर्ती की स्थिति नहीं है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर लापरवाही बढ़ी तो हालात बिगड़ सकते हैं।