सकनियाकोट से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रोशन की टीम भी पहुँच रही है घर-घर, मतदाताओं से मांगा समर्थन का आशीर्वाद

अल्मोड़ा: सकनि​याकोट जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य प्रत्याशी रोशन सिंह नयाल का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। कव प्लेट चुनाव चिह्न के साथ…

Screenshot 2025 0719 212144

अल्मोड़ा: सकनि​याकोट जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य प्रत्याशी रोशन सिंह नयाल का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है।


कव प्लेट चुनाव चिह्न के साथ रोशन और उनकी टीम जिला पंचायत क्षेत्र के गांव गांव घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है।
चुनाव चिह्न मिलने के बाद उन्होंने अपना प्रचार तेज कर दिया है ।


रोशन मतदाताओं से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास के लिए वोट मांग रहे हैं, उन्होंने कहा यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो ग्रामीण इकाईयों को विकास की दौड़ में अग्रणी बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर गांव में जनता का उन्हें भरपूर समर्थ मिल रहा है।उन्होंने मतदाताओं से आगामी 28 जुलाई को उन्हे चुनाव चिह्न कप प्लेट पर मुबर लगा विजयी बनाने की अपील की है।