रामनगर के जंगल में मिला महाराष्ट्र के युवक का कंकाल, डेढ़ साल से था लापता, अब खुला रहस्यमयी मौत का राज

रामनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के जंगलों में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।…

IMG 20251103 182057

रामनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के जंगलों में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक यह कंकाल महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक का बताया जा रहा है जो करीब डेढ़ साल से लापता था। बताया गया है कि युवक नौकरी की तलाश में महाराष्ट्र से दिल्ली गया था और तभी से उसका कोई अता पता नहीं था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में दर्ज कराई थी।

रामनगर कोतवाली पुलिस को तब इसकी भनक लगी जब वन विभाग की ओर से सूचना मिली कि ग्राम टेढ़ा के जंगल में साल के पेड़ के नीचे कुछ हड्डियां और एक जबड़ा पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो वहां से एक टूटा हुआ लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। फोन की जांच में दो सिम और एक मेमोरी कार्ड मिले जिनमें कई तस्वीरें थीं। इन्हीं नंबरों के जरिए पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि फोन महाराष्ट्र के अहिल्या नगर निवासी प्रशांत सिल्के का है जिसकी उम्र करीब इक्कीस साल बताई जा रही है।

प्रशांत के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल पहले घर से दिल्ली नौकरी की तलाश में निकला था लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया। परिवार लगातार उसकी तलाश कर रहा था लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अब उसका कंकाल जंगल में मिलने से घरवालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

जगह पर जांच के दौरान पुलिस को एक पेड़ से जूते के फीते भी लटके मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की होगी। हालांकि मौत का असली कारण फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।

रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार सोमवार देर शाम तक रामनगर पहुंच जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में डर और हैरानी दोनों का माहौल है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह युवक जंगल के उस हिस्से तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत के पीछे असल कहानी क्या है।