यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, आरोपी खालिद के घर छापेमारी कर परिजनों से की गई पूछताछ

लक्सर से जुड़ा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला लगातार सुर्खियों में है और अब इसकी जांच एसआईटी ने तेज कर दी है। शनिवार सुबह एसआईटी की…

1200 675 25099146 thumbnail 16x9 hgfff

लक्सर से जुड़ा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला लगातार सुर्खियों में है और अब इसकी जांच एसआईटी ने तेज कर दी है। शनिवार सुबह एसआईटी की टीम मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची जहां करीब एक घंटे तक पूछताछ चली। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे घर के भीतर बाहर कड़ा पहरा लगाया गया। पूछताछ खालिद के पिता और बहनों से की गई हालांकि एसआईटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। पूछताछ पूरी होने के बाद एसआईटी वापस हरिद्वार लौट गई लेकिन खालिद के घर के बाहर फिलहाल पुलिस तैनात है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रोशनाबाद मुख्यालय में एसआईटी का संवाद कार्यक्रम तय है जिसके बाद टीम दोबारा गांव जाकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले प्रशासन खालिद के चाचा की निर्माणाधीन दुकान पर अतिक्रमण की कार्रवाई कर चुका है जबकि खालिद के पिता पर बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

यह पूरा मामला 21 सितंबर की परीक्षा से जुड़ा है। आरोप है कि बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में खालिद ने परीक्षा देते वक्त प्रश्न पत्र की तीन पन्नों की तस्वीरें खींचीं और उन्हें अपनी बहन साबिया को भेजा। इसके बाद साबिया ने वे फोटो असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुंचाई जहां से उत्तर मिले और यहीं से यह मामला उजागर हो गया।

इस समय खालिद और उसकी बहन साबिया देहरादून जेल में हैं। सरकार ने युवाओं के विरोध और मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की निगरानी में एसआईटी गठित की है जिसे एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक यूकेएसएसएससी परिणाम घोषित नहीं करेगा।

अब तक की कार्रवाई में मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को भी निलंबित किया है जिन पर परीक्षा की सुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक दारोगा और एक कांस्टेबल को भी निलंबित किया है। सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है।