बिजनौर बैराज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पांच दिन के भीतर पति पत्नी और उनका डेढ़ साल का बेटा गंगा में कूद गए। बीएसएफ में तैनात जवान राहुल ने अपनी पत्नी के नदी में छलांग लगाने से टूटकर बेटे को गोद में लेकर खुद भी गंगा में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना से दोनों परिवार मातम में डूबे हैं।
राहुल और मनीषा की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी और दोनों का रिश्ता धीरे धीरे प्रेम में बदल गया। पांच साल तक चले रिश्ते के बाद साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा लेकिन धीरे धीरे मतभेद बढ़ते गए और ढाई साल के भीतर ही उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया।
19 अगस्त को मनीषा ने बिजनौर बैराज के गेट नंबर 17 से गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी के इस कदम ने राहुल को अंदर से तोड़ दिया। चार दिन तक वह बैराज पर जाकर रोता रहा और आखिरकार 24 अगस्त को उसने अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को लेकर उसी जगह से गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोर लगातार दोनों की तलाश कर रहे हैं।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। राहुल की मां धर्मवती देवी कहती हैं कि बेटे बहू और पोते के चले जाने से सबकुछ उजड़ गया। राहुल का भाई गोपाल बताता है कि पत्नी के नदी में कूदने के बाद से ही राहुल बेहद टूट गया था और जब ससुराल वालों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया तो वह और बिखर गया।
बताया गया कि मनीषा छलांग से एक दिन पहले अपने मायके के बरखंडी शिव मंदिर गई थी। वहां उसने प्रसाद चढ़ाया और मां से मिलने के बाद राहुल को घर चलने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। जानकारी यह भी सामने आई कि राहुल करीब डेढ़ साल से ससुराल नहीं गया था।
यह घटना बताती है कि कैसे आपसी मनमुटाव और रिश्तों में दरार ने तीन जिंदगियों को निगल लिया और अब पूरा परिवार गहरे दुख में है।
