देहरादून में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिंदे को हुई उम्र कैद

देहरादून में 5 साल की मासूम को पहले बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए हत्या…

BSc student learned the method of crime by watching YouTube videos, made a plan to rob a bank

देहरादून में 5 साल की मासूम को पहले बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए हत्या करने के आरोपित को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है।


नाबालिगों के खिलाफ इस प्रकार के जघन्य अपराधों पर टिप्पणी करते हुए अदालत ने कहा कि ऐसी अमानवीय अपराध समाज में सुरक्षा पैदा करते हैं। इसे दोषी को प्रोबेशन जैसी किसी भी तरह की रियायत नहीं देनी चाहिए और न्याय के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।


अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला की अदालत में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में फैसला सुनाया गया। दोषी पाए गए चुन चुन कुमार महतो को आजीवन कारावास सहित विभिन्न धाराओं में कठोर सजा का आदेश दिया गया।


अदालत ने मामले को अत्यंत जघन्य और समाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला अपराध मानते हुए परिवीक्षा अधिनियम का लाभ देने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार और अधिवक्ता शिवा वर्मा ने बताया कि आरोपित चुनचुन कुमार महतो ने वर्ष 2021 में लगभग पांच वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।


अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अपराध से समाज में भाई का वातावरण उत्पन्न हो रहा है और अभियुक्त को रियायत देना नियोजित नहीं है। सजा के प्रश्न पर बचाव पक्ष ने आरोपी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति का हवाला दिया और न्यूनतम सजा के लिए कहा लेकिन अभियोजन पक्ष ने अपराध की गंभीरता और आरोपी के अपराधी के इतिहास को देखते हुए कठोरता सजा की मांग की अदालत ने अभियोजन के तर्कों से सहमति जताई।


अदालत ने आरोपित को आजीवन कारावास व 50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। साथ ही पोक्सो अधिनियम के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 50 हजार अर्थदंड लगाया है।

सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने निर्देश दिए कि वसूल की गई अर्थदंड राशि में से 60 हजार पीड़ित पक्ष को मुआवजे के रूप में दिए जाएं।

Leave a Reply