दिल्ली में बारिश से शुरू होगा नए साल, कोहरे को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट, जाने मौसम अपडेट

नए साल का स्वागत दिल्ली वाले बारिश या बूंदाबांदी के साथ करेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी यानी कि गुरुवार को पश्चिमी…

n69513794117671174135783253f02d8182f3db12404646f925248c8640381e828e86998af2cb7d5ff189c0

नए साल का स्वागत दिल्ली वाले बारिश या बूंदाबांदी के साथ करेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी यानी कि गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है।

मंगलवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ था जिसकी वजह से दृश्यता घटकर 50 मी ही तक रह गई। हालांकि दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को भी घना कोहरा रहेगा इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट और गलन वाली सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।


मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार की सुबह को ज्यादातर जगहों पर मध्यम और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस रहा गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की वजह से दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में भी बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।

पहली और 2 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। 2 जनवरी को सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है।

इस दिन भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं। 3-4 जनवरी को दिल्ली में सुबह के वक्त मध्यम कोहरा देखा जा सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा।


इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी काफी खतरनाक है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकान के 388 है जो बहुत ज्यादा खराब श्रेणी में आता है।

आनंद विहार और विवेक विहार जैसे 17 इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर है। कल भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहने का अनुमान है। हालांकि 1 जनवरी को संभावित हल्की बूंदाबांदी से मामूली सुधार की उम्मीद है।

Leave a Reply